आईएएस-पीसीएस: बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने सीएम योगी को लिखा था पत्र
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आखिरकार उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) का दबाव काम आया। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल के पत्र का संज्ञान लेते हुए महज 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने आईएएस – पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी छात्रों को भी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए उत्कृष्टि कोचिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव धीरज कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरांत योजना का विस्तार करते हुए इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अपना दल एस की मांग- पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी मिले कोचिंग सुविधा
आशीष पटेल ने सीएम को लिखा था पत्र:
अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने इस ज्वलंत मामले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। श्री पटेल ने पत्र के माध्यम से मांग की थी कि आईएएस-पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु उत्कृष्ट कोचिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा था कि समाज कल्याण विभाग के इस फैसले से अन्य पिछड़ा वर्ग की विभिन्न सामाजिक संगठनों में गहरी निराशा व्याप्त है।

ये था मामला:
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव मनोज सिंह द्वारा 27 अप्रैल को जारी आदेश के तहत प्रदेश के ऐसे मूल निवासी, जो अनुसूचित जाति (55 लाख रुपए बजट ) एवं सामान्य वर्ग (55 लाख रुपए बजट) से संबंध रखते हैं के अभ्यर्थियों को दिल्ली, लखनऊ एवं प्रयागराज स्थित उच्च कोटि की ख्याति प्राप्त आईएएस-पीसीएस कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से मुख्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण-कोचिंग प्राप्त करने हेतु दिया जाएगा। इस योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online ओलावृष्टि से गेंहू की गुणवत्ता में गिरावट, किसान परेशान