ग्राम प्रधान के नेतृत्व में समिति गठन का आदेश, नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस को देनी होगी जानकारी
यूपी80 न्यूज, 4 मई
अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों व छात्रों के घर वापसी के बाद उन्हें 21 दिनों तक होम क्वारंटीन में रखा जाएगा। इस बाबत ग्राम प्रधान की निगरानी में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से गांव में आने वाले लोगों की निगरानी के लिए ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गठित होने वाली समिति में आशा, आंगनबाड़ी, चौकीदार, युवक मंगल दल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह समिति गांव में बाहर से आने वाले व्यक्ति के मेडिकल चेकअप की जांच करेगी और उसके 21 दिनों तक होम क्वारंटीन सुनिश्चित करेगी।
इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के लिए सभासद के नेतृत्व में गठित निगरानी समिति में आशा, नगर निकाय के सफाई नायक अथवा सफाई कमी, रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी शामिल होंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन3: ग्रीन जोन के अंदर बस-टैक्सी चलेंगी, दुकानें खुलेंगी
समिति के कार्य:
बाहर से आए हुए व्यक्ति के मेडिकल परीक्षण की जांच एवं 21 दिनों तक होम क्वारंटीन सुनिश्चित करना।
यदि कोई व्यक्ति बगैर मेडिकल जांच के गांव में प्रवेश करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देना।
बाहर से आए हुए लोगों के घर के बाहर नोटिस लगाया जाएगा। 21 दिन की अवधि पूरी होने पर नोटिस को हटा दिया जाएगा।
जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है, यदि वे बाहर घूमते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनुप्रिया पटेल ने 57667 लोगों की वापसी के लिए सीएम योगी को भेजा पत्र