दिल्ली में केजरीवाल का विरोध करने वाली बीजेपी यूपी में राजस्व वृद्धि के लिए खुद शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
राजनीति भी गजब की चीज है। हर मुद्दा अपने नफा-नुकसान के अनुसार उठाया जाता है। अब देखिए, दिल्ली में शराब की बिक्री पर बीजेपी के नेता खूब हाय-तौबा मचा रहे हैं, और वही उत्तर प्रदेश की सत्तासीन बीजेपी सरकार खुद धड़ल्ले से शराब बेच रही है। अर्थात शराब के नाम पर दिल्ली में हाय-तौबा मचाने वाली बीजेपी उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री के समर्थन में है।
लॉकडाउन 3 शुरू होते ही केंद्र सरकार ने लोगों को कुछ राहत भी दी है। इसी रियायत के तहत राजस्व बढ़ाने के लिए दिल्ली में सत्तासीन अरविंद केजरीवाल ने शराब की दुकानें भी खोलने की मंजूरी दी है। सोमवार को दिल्ली में शराब की दुकानों पर खूब भीड़ लगी। दिल्ली के बीजेपी के तमाम नेताओं ने सीएम केजरीवाल की शराब बिक्री के फैसले का विरोध किया और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं दिल्ली से सांसद डॉ.हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित तमाम नेताओं दिल्ली में शराब की बिक्री का विरोध किया है। रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि शराब की दुकानें खुलने से कोरोना की समस्या और बढ़ेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online आईएएस की तैयारी के लिए पिछड़ा व आदिवासी समाज के बच्चों को भी मिलेगी कोचिंग सुविधा
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सत्तासीन है। लॉकडाउन पार्ट 3 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को काफी राहत दी है। इसी के तहत राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानें खोलने की भी मंजूरी दी गई है। सोमवार को प्रदेश के हर हिस्से में लोगों ने खूब शराब की खरीद की। वाराणसी जैसे रेड जोन जिला में भी लोगों ने करोड़ों रुपए की शराब डकार गए। लेकिन यहां पर शराब की बिक्री को लेकर बीजेपी के नेता मौन हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन3: ग्रीन जोन के अंदर बस-टैक्सी चलेंगी, दुकानें खुलेंगी