यूपी80 न्यूज, बकेवर/फतेहपुर
जनपद के मलवा विकास खंड के मवइया गांव स्थित बीज विधायन केंद्र में चौधरी चरण सिंह कृषि विपणन संस्थान जयपुर द्वारा सोनातरी मल्टी स्टेट एग्रो कोआपरेटिव कम्पनी लिमिटेड (सोनेको) व नियाम द्वारा तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सोनेको के प्रबन्ध निदेशक डा.एसआरके वार्ष्णेय के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जैविक उद्यान की उत्पादों के विपणन संबंधी रणनीति प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यान विभाग के अधिकारी मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने विभिन्न उद्यान की फसलों से तैयार उत्पादों के विपणन व प्रसंस्करण की जानकारी दी। साथ ही बताया कि किसान भाई टमाटर, मिर्च से अपने उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ कमा सकते हैं। किसानो को लहसुन, आम से तैयार होने वाले उत्पादों को बाजार मे बेचने के बारे में बताया गया। संचालन आलोक गौड़ एवं अध्यक्षता बजरंग सिंह ने किया। प्रमुख रूप से उत्कर्ष फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ अवस्थी, भुवन भाष्कर द्विवेदी, कृषक रमाकांत त्रिपाठी, राजनारायण शुक्ला, रवीद्रपाल सिंह, प्रतापभान सिंह सहित कई दर्जन किसान उपस्थित रहें।
