कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित, दो सालों से नहीं हुई नाले की सफाई
यूपी80 न्यूज, बकेवर/फतेहपुर
पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से फतेहपुर जनपद के बकेवर स्थित बिजली घर तालाब में तब्दील हो गया है। ऐसा ही हाल स्थानीय बकेवर में कुढ़नी रोड का है। जल भराव का प्रमुख कारण बिजली घर से थाना होते हुए निकलने वाले नाला का है। सरांय बकेवर क्षेत्र में नाला जाम हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस नाले की सफाई लगभग दो वर्षों से नहीं की गई है।

क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। यहां बने आवासों में भी पानी भर गया है। पानी भरने से कीड़े मकोड़े आवासों में तैरते हुए आ रहे हैं। बिजली घर में तैनात अवर अभियंता राम नयन यादव ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति में समस्या हो रही है।

पिछले वर्ष जलभराव के समय स्थानीय कर्मचारियों व थाना प्रभारी निरीक्षक की पहल से नाला को साफ कराकर रोड की पुलिया तक पक्का कराया गया था। बरसात के बाद स्थानीय बकेवर के कुडनी रोड के किनारे बनी दूकानों के दूकानदारों ने नाला को कूड़े कचरे से पाट दिया है। जिससे फिर से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
मूसलाधार बारिश से फसलें तबाह
लगातार हो बारिश से धान की फसल को छोड़कर अन्य फसलें खराब होने की कगार पर है। अगैती की राई, सरसों व तिली जैसी तिलहनी फसलें पानी होने बदहाल हो गई है। गन्ना की फसल भी तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश से खेतों में गिर गई है।