यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोक सभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इनमें से एक प्रत्याशी लिस्ट जारी होने के बावजूद चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी Barabanki से बीजेपी BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत MP Upendra Rawat ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। एक कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद ने यह फैसला लिया है।
बीजेपी ने उपेंद्र रावत को इस बार भी बाराबंकी से टिकट दिया था, लेकिन उपेन्द्र रावत ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। उपेंद्र रावत ने कहा कि जब तक उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलती, वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम था। उपेंद्र रावत को बाराबंकी से दोबारा टिकट दिया गया था। लेकिन लिस्ट आने के बाद उपेंद्र रावत का एक आपत्तिनजक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में इसकी शिकायत की। शिकायत में वायरल वीडियो को फेक और एडिटेड बताया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपेंद्र रावत ने लिखा- “मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो डीप फेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है।इसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है। इसके संदर्भ में मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जाांच करवायी जाए। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।”
इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि बाराबंकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी फिर से उम्मीदवार उतार सकती है। उपेंद्र रावत से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी बीजेपी को टिकट वापस कर दिया है। बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन भोजपुरी स्टार ने बीजेपी नेतृत्व का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी।