यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
आखिरकार सुभासपा SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar 5 साल के इंतज़ार के बाद एक बार योगी सरकार में मंत्री बन गए। ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan सहित चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
मंगलवार को शाम 5 बजे राज्यपाल निवास में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, पिछले साल सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, जयंत चौधरी की पार्टी रालोद RLD विधायक अनिल कुमार अनिल Kumar और गाज़ियाबाद के साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा Sunil Kumar Sharma को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाया। ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान (नोनिया) पिछड़ी जाति OBC से आते हैं, जबकि अनिल कुमार मुज़्ज़फ़रनगर के पुरकाजी से रालोद विधायक हैं और दलित समाज SC से आते हैं। इनके अलावा सुनील कुमार शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं।