यूपी80 न्यूज, बलिया
समाजवादी पार्टी के सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा है कि रसोई महंगी कर महिलाओं का सम्मेलन कर रही है बीजेपी। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास बेल्थरा में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी से व्यापारी, किसान, छात्र, बेरोजगार, मजदूर, कर्मचारी सब नाराज हैं। अब महिला आरक्षण का सब्जबाग दिखाने के लिए बीजेपी आंगनबाड़ी, रसोइयों आशा बहु, समूह की महिलाओं को सरकारी काम से विरत कर महिला सम्मेलन कर रही है, जबकि ये महिलाएं वेतन, मानदेय बढ़ाने की अरसे से मांग कर रही हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि महंगाई का आलम यह है की महिलाओं की रसोई फीकी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि पैसा सरकार का और सभा बीजेपी की, यह जनता के धन का दुरुपयोग है, महिला आरक्षण जो बरसों के गर्भ में है राजनीतिक लाभ के लिए उस पर नारी शक्ति करन का ढिंढोरा पिट रही है।
पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सचमुच महिला हितैषी हैं तो आशा बहु, आंगनबाड़ी, रसोईयों आदि का वेतन, मानदेय बढ़ायें। सभी वर्गों की तरह अब महिलाएं भी इनके बहकावे में नहीं आयेंगी। उन्होंने सीएम योगी से मांग की कि बंद हो रहे रेवती रेल स्टेशन, लाखों की लागत से बने बहेलिया का अस्पताल जो अबतक चालू नहीं हो सका उसे बांसडीह आगमन पर चालू कराएं।