यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के कारीगरों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए शुरू हुई ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया तेज हो गई है। पिछले महीने 17 सितंबर से प्रदेश में लागू हुई योजना में 18 ट्रेड में करीब 76 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार कई जोन में पहले स्तर का सत्यापन कार्य जारी है एवं कई जोन में दूसरे स्तर का सत्यापन शुरू हो चुका है। सत्यापन के बाद पीएम विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग शुरू होगी और ई-वाउचर के रूप में टूलकिट की खरीद के लिए 15 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बैंक लोन दिलाने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रदेश सरकार को सभी ट्रेड में कुल मिलाकर 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सर्वाधिक 42 हजार से अधिक आवेदन दर्जी ट्रेड में प्राप्त हुए हैं। मिस्त्री ट्रेड में करीब 9000, बढ़ई ट्रेड में करीब 7 हजार, लोहार ट्रेड में करीब 4 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। नाई ट्रेड में 2600 से अधिक, मालाकार में 1500 से अधिक, हैमर और टूल किट मेकर ट्रेड में 1300 से अधिक और धोबी व टॉय मेकर में एक-एक हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। फिशिंग नेट मेकर, बास्केट मेकर और कॉबलर ट्रेड में अच्छी-खासी संख्या में आवेदन आये हैं।