यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उमेश पाल Umesh Pal हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद Atiq Ahmad के बेटे असद Asad एवं एक शूटर को एसटीएफ STF ने गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। एसटीएफ और असद के बीच झांसी में मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुठभेड़ में माफिया का बेटा मारा गया।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ Encounter में शूटर गुलाम भी मारा गया। एसटीएफ STF को उनके बारे में झांसी में होने की जानकारी मिली। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी की। यहां मुठभेड़ में असद और गुलाम मारे गए। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से असद फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ ने बताया कि अतीक के बेटे असद के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और गुलाम की मौत हो गई। उमेश पाल मर्डर केस में अतीक का बेटा असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख का इनाम था। अतीक के बेटे असद और गुलाम दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसटीएफ को दी बधाई:
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने इस मामले में एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा-
“यूपी STF को बधाई देता हूं, उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्न होना था!”

सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है-
“झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।”
