लखनऊ, 14 अप्रैल
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बड़ा संदेश दिया है। बाबा साहब की जयंती पर इन तीनों प्रमुख नेताओं ने बाबा साहब की जन्मस्थली महू पहुंचकर संविधान शिल्पी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी इन तीनों नेताओं ने बाबा साहब की जन्मस्थली से 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी संकेत दिया है। इन नेताओं के एकजुट होने से दलित, पिछड़ा और मुस्लिम समाज के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समाज के एकजुट होने के भी मायने निकाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी बसपा के बाद चंद्रशेखर आजाद की सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।
बता दें कि कुछ महीने पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खतौली उपचुनाव में अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद के आने से इस सीट पर सपा गठबंधन की जीत हुई थी। खतौली से सपा गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया को जीत मिली थी।
महू में बाबा साहब को पुष्पांजलि देने के बाद अखिलेश यादव ने कहा,
“बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हमें संविधान दिया और आज उस संविधान के ऊपर खतरे मंडरा रहे हैं। एक-एक करके संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। संविधान को खत्म करने के लिए सरकारें काम कर रही हैं।”