यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश Uttar Pradesh के सभी जनपदों में तैयारियां जोरों पर है। प्रदेश के सभी कस्बों में दावेदारों ने पोस्टर-बैनर के जरिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। बलिया जनपद के बेल्थरारोड Belthra Road में नगर पालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे प्रवीण नारायण गुप्ता Praveen Kumar Gupta की होने वाली नुक्कड़ सभा को प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से उनके समर्थकों में गहरी नाराजगी है। हालांकि श्री गुप्ता ने इसका ठीकड़ा वर्तमान चेयरमैन पर फोड़ा है।
प्रवीण नारायण गुप्ता बेल्थरारोड में सोमवार की देर शाम मानस मंदिर रेलवे चौराहा पर नुक्कड़ सभा करना चाहते थें, लेकिन पुलिस ने इसकी मंजूरी नहीं दी। इस मामले में उभांव एसएचओ राजीव कुमार मिश्र का कहना है कि चूकि सभा की अनुमति नहीं थी, इसलिए इसे रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके कहने पर उक्त प्रत्याशी ने खुद सहयोग देते हुए अपनी सभा स्थगित कर दी।

सोशल मीडिया पर भिड़े समर्थक:
उधर, वर्तमान चेयरमैन और प्रवीण कुमार गुप्ता के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर भी आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा है। नुक्कड़ सभा की मंजूरी न मिलने पर वर्तमान चेयरमैन के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा-
“पहला पटाखा फूस्स्स”।
कुछ दिन पहले वर्तमान चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर एक गरीब बुजुर्ग महिला के झोंपड़े में पहुंच कर उससे वोट देने के लिए हाथ जोड़े नजर आए तो प्रवीण कुमार गुप्ता ने फोटो को शेयर करते हुए तंज कसते हुए लिखा-
वार्ड नंबर 7 में एक मिट्टी के घर में रहने वाली विधवा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास भी आवंटन न करा पाने वाले प्रतिनिधियों द्वारा उसके घर पहुंच कर उसका वोट मांगने को मैं नमन करता हूं।
