यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जीएसटी छापेमारी GST raid के खिलाफ रालोद, समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती Mayawati ने भी योगी सरकार Yogi Govt पर निशाना साधा है। मायावती ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि नए जीएसटी राज के जंजाल से पीड़ित व्यापारी वर्ग जीएसटी सर्वे/छापेमारी से तंग व दु:खी होकर बाजार बंद एवं आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए कहा है,
“सरकार की गलत नीतियों व कार्यशैली आदि का ही परिणाम है कि पहले से ही नए जीएसटी राज के जंजाल से पीड़ित व्यापारी वर्ग अब यूपी में भी जीएसटी सर्वे/छापेमारी से तंग व दुःखी होकर बाजार बंद एवं आन्दोलन करने को मजबूर हो रहे हैं, जिसका निवारण जरूरी।“
“साथ ही, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई के इस कठिन दौर में लोगों की क्रय शक्ति काफी घट गई है, फिर भी गरीब व मजदूर वर्ग दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भी जीएसटी की महंगी दर चुकाने को मजबूर है, किन्तु सरकार निश्चिन्त है कि उसका जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है, क्या ऐसी सोच उचित, जनहितैषी?”
जीएसटी छापेमारी को लेकर प्रदेश के व्यापारियों में भय का माहौल है। रालोद के प्रतिनिधिमंडल इस मामले में प्रदेश की राज्यकर आयुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं तो समाजवादी पार्टी ने भी जीएसटी छापेमारी का कड़ा विरोध किया है।