यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बेल्थरारोड में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के दौरान पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री पूरे देश को जोड़ने का कार्य करते हैं। कहा कि इसके जरिए वह समाज में अच्छा कार्य करने वालों का उदाहरण पूरे देश के सामने प्रस्तुत करते हैं। जिससे लोगों को ऐसा करने की प्रेरणा मिलती है।
बलिया जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय यादव रविवार को बेल्थरारोड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर स्थित पार्टी के कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री की मन की बातें में भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात के जरिए पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। उनके द्वारा किया जाने वाला यह अनूठा कार्य है। अपने इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री जी पूरे देश में ऐसे लोगों को सबके सामने लाते हैं जो समाज व राष्ट्र के लिए अच्छा कर रहे हैं। जिनके बारे में जानने के बाद लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने बारे में जिक्र की बात सुनकर ऐसे लोग दुगुने उत्साह के साथ अपने कार्य में जुट जाते हैं। कहा कि मन की बात का यह 108 वां एपिसोड है। ऐसे में इसके माध्यम से हम अनेक ऐसे लोगों से रूबरू हो चुके हैं जो अपने समाज व देश के लिए अच्छा कार्य कर रहे थे।
प्रधानमंत्री के मन की बात के बाद जिलाध्यक्ष बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा विकास कार्यों को देखा। इस दौरान जब उनसे डीएवी ढाला के बंद होने की बात बताया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इधर से आवागमन बंद नहीं होगा। कहा कि इसके लिए वह रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।
इस मौके पर भाजपा नेता छट्ठू राम, प्रमोद सिंह, शिवनाथ लंकेश, रणजीत कुशवाहा, सतीश कुमार गुप्ता, अमित सोनी, अमित जायसवाल, सुनील साहनी, कैप्टन गुलाब वर्मा, पूर्व सभासद विक्की गुप्ता, सोनू मित्तल आदि उपस्थित थे।

