यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का विकास कार्य जारी है। यह रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल है। रेलवे स्टेशन पर जहां प्रस्तावित टिकट घर का निर्माण जारी है, वहीं फुट ब्रिज की शिफ्टिंग न होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वाराणसी- भटनी रेल प्रखण्ड पर अवस्थित बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का विकास कार्य जारी है। इस स्टेशन से यात्रा के लिए बलिया के अलावा देवरिया, मऊ व बिहार प्रांत से यात्री आते रहते हैं। तीन जिलों की सरहद पर स्थित यह रेलवे स्टेशन जिले के अंतिम छोर पर स्थित है। आय की दृष्टि से भी यह स्टेशन काफी समृद्ध है। अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल इस रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए 16.52 करोड़ रुपये स्वीकृत है।
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जहां नए रास्ते व पाथवे का निर्माण कराया गया है। वहीं, शौचालय, टिकट बुकिंग के लिए नया बिल्डिंग, तीन पहिया व चार पहिया वाहन स्टैंड जाने का कार्य जारी/ बनना है। इसी के साथ यात्री सुविधा के लिए प्लेटफार्म नम्बर एक पर दो नए शेड का निर्माण किया गया है। वर्तमान समय में शेड पर वायरिंग का कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिणी छोर का चौड़ीकरण का कार्य भी जारी है।
विकास के चलते प्लेटफार्म की लम्बाई काफी बढ़ गई है। ऐसे में स्टेशन पर पूर्व में बना एक फुट ब्रिज यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। इस फुट ब्रिज को शिफ्ट कर बीच में लाने का प्रस्ताव पास है। परन्तु अभी इस पर कार्य शुरू नहीं हो सका है। प्लेटफार्म की लम्बाई काफी बढ़ जाने से यात्री रेलवे लाइन पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म को जाने को मजबूर हैं। यात्रियों ने जनहित में प्रस्तावित लिफ्ट व फुट ब्रिज का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है।