यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया के वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के पुत्र सूर्यांश जायसवाल की 16 वर्ष की अल्पायु में निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था। 31 जनवरी को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली। उसके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
बेल्थरारोड में रविवार की शाम आयोजित एक शोक सभा में पत्रकारों के साथ विभिन्न दलों से जुड़े लोगों ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मीडिया जगत से शिवकुमार हेमकर, जयप्रकाश बरनवाल, अभय मिश्रा, निलेश कुमार दीपू, नवीन मिश्रा, ओ पी सिंह, उमेश गुप्ता, अनमोल आनन्द, उमेश बाबा, राम मिलन यादव, पुनीत कुमार गुप्ता, बागीश पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, अरविंद कुमार यादव, पूर्व सभासद गीता देवी, अरविंद यादव, शमशेर गुप्ता, अशोक साहू, पूर्व सभासद चंद्रभूषण उर्फ पिक्की वर्मा, अजय जायसवाल, रमेश कुमार सिंह, सुमित जायसवाल टिंकू व अशोक जायसवाल आदि प्रमुख रहे।