यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
अक्सर राजनेता कहते हैं कि किसी भी पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं। कार्यकर्ता ही गांव-गांव विधायक-सांसद का प्रचार करते हैं, लेकिन जब कार्यकर्ता ही विधायक जी से मुंह मोड़ ले तो फिर विधायक जी के माथे पर पसीना आना लाजमी है अथवा विधायक जी को कहीं और ठौर तलाशना पड़ेगा। हम बात कर रहे हैं पियरका गमछा वाले चाचा के विधायक जी की।
बेल्थरा रोड में सुभासपा द्वारा राष्ट्रीय वीर महाराजा सुहेल देव राजभर की जयंती मनाई गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। लेकिन इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अपने ही स्थानीय विधायक को नहीं बुलाया। कार्यकर्ताओं ने विधायक हंसू राम पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री छट्ठू राम को बना दिया।
सुभासपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया ‘विधायक छोड़ो अभियान’
सुभासपा के इस कार्यक्रम में पार्टी विधायक के मुख्य अतिथि न बनाए जाने को लेकर रविवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस सम्बन्ध में पार्टी के आईटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष अजय राजभर ने बताया कि पार्टी विधायक हंसू राम द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। आरोप लगाया कि विधायक जी कहते हैं कि मुझे संगठन से क्या मतलब! इसलिए कार्यकर्ताओं द्वारा ‘विधायक छोड़ो अभियान’ शुरू किया गया है। विधायक को यह जताने के लिए आज के कार्यक्रम में भाजपा नेता छट्ठू राम को मुख्य अतिथि बनाया गया है।
पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष आतिफ जमील ने बताया कि विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी के मामले से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अवगत करा दिया गया है। जयंती कार्यक्रम में मिथिलेश राजभर, डा. हरिनाथ राजभर, राम चंद्र राम, अरूण यादव, पिंटू राजभर आदि उपस्थित रहे।
इस सम्बन्ध में विधायक ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा है कि भाजपा सहयोगी पार्टी है। ऐसे में उस पार्टी के नेता को मुख्य अतिथि बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि स्थानीय विधायक हंसू राम और छट्ठू राम के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। यह बात जगजाहीर है। पिछले महीने हंसू राम ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए छट्ठू राम पर निशाना साधा था।


पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: थानों से लेकर डीएम की पोस्टिंग में पीडीए वर्ग के अधिकारी उपेक्षित
पढ़ते रहिए उत्तर प्रदेश में 65 करोड़ आए पर्यटक, 2024 के आंकड़े जारी