यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
अपराधी के साथ फोटो खिंचवाना दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला आजमगढ़ Azamgarh का है। आजमगढ़ जनपद में सोशल मीडिया पर अपराधी के साथ सब इंस्पेक्टर मदन चंद्र गुप्ता और कांस्टेबल शुभम सिंह का फोटो वायरल होने पर इनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
थाना गंभीरपुर के उप-निरीक्षक व आरक्षी द्वारा हिस्ट्रीशीटर के साथ खिंचवायी फोटो; उप-निरीक्षक व आरक्षी हुए निलंबित, के संबंध में #Spcityazh का आधिकारिक वक्तव्य ।#UPPolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @News18UP @112UttarPradesh pic.twitter.com/qMVfYDKm50
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) November 17, 2023
जनपद के गंभीरपुर पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें गंभीरपुर थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन चंद गुप्ता व कांस्टेबल शिवम सिंह एक अपराधी के साथ नजर आ रहे थे। आपराधिक छवि वाले व्यक्ति के ऊपर कई मुकदमें व गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा फूलपुर सीओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था।