यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ Azamgarh जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहा गांव में बीती रात बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। घटना की सूचना पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।
जानकारी के अनुसार विश्वनाथ 75 वर्ष और की पत्नी संतारी 73 वर्ष रोज की भांति भोजन के उपरांत बाहर ही चारपाई लगाकर सो गए। बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो दंपत्ति को लहूलुहान हालत में ही बिस्तर पर मरा पाया। घटना की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी निजामाबाद थाना को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद निजामाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।