यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 में संशोधन कर नया कानून लेकर के आ रही है जिस पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध किया है और 26 जून से 1 जुलाई तक आप ने ‘बत्ती गुल’ अभियान शुरू किया है। 2 जुलाई को बिजली कटौती और महँगी बिजली के ख़िलाफ़ ज़िलों में “लालटेन जुलूस” निकाला जायेगा।

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस वार्ता कर इस कानून को काला कानून बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी इस कानून का विरोध करती है और इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 में संशोधन कर एक खतरनाक कानून लेकर आ रही है, जिसमें दिन की बिजली का रेट अलग होगा और रात की बिजली का रेट अलग होगा। इस क़ानून से रात में उपभोग होने वाली बिजली की दरों में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हो जाएगी।
संजय सिंह ने कहा कि लोग अपने घरों में सोने के लिए एसी, कूलर और पंखों का इस्तेमाल कर 70 फीसदी बिजली का उपयोग रात में ही करते हैं। मोदी सरकार के इस कानून के लागू हो जाने से बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी। अगर यह कानून लागू हो गया तो सबसे ज्यादा असर घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। मोदी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं की पीठ और पेट पर लात मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए यह काला कानून कानून लेकर आ रही है इस बिल का आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी।
संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बिजली प्रदेश में 24 घंटे आ रही है जबकि सच्चाई यह है कि कस्बों में 12-12 घंटे बिजली गायब है। गांव में बिजली लापता हो गई है, 10-10 सालों से बिजली के तार नहीं बदले गए, गांव-कस्बों में अगर ट्रांसफार्मर फूंक गया तो सप्ताह सप्ताह भर ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किए जा रहे, वहां के लोग चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर ठीक करा रहे हैं।

