नाराज शिवपाल यादव Shivpal Yadav बैठक में नहीं पहुंचे, सदन में हर मुद्दे को मजबूती से उठाएगा गठबंधन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एवं उसकी सहयोगी पार्टियां और अधिक मजबूती से उतरेंगी और भाजपा के लिए चुनौती साबित होंगी। मंगलवार शाम को सपा Samajwadi Party अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadavके नेतृत्व में सहयोगी दलों alliance के प्रमुख नेताओं के साथ हुई बैठक में यह संकल्प लिया गया। हालांकि इस बैठक में अखिलेश यादव के चाचा एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव नहीं पहुंचे।

सपा कार्यालय पर हुई बैठक में अखिलेश यादव के अलावा सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, जनवादी पार्टी के डॉ.संजय चौहान, महान दल के केशव देव मौर्या, रालोद के राजपाल बालियान, अपना दल कमेरावादी से पंकज निरंजन शामिल हुए। इस अवसर पर सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने एकजुटता को बनाए रखते हुए 2024 में और मजबूती से चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सभी नेताओं ने कहा कि सभी सहयोगी दलों ने मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने ऐलान किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और अधिक मजबूती से लड़ा जाएगा।
सदन में उठाएंगे प्रमुख मुद्दे:
सहयोगी दलों ने हर मुद्दे को सदन में पूरी मजबूती से उठाने की घोषणा की।

नहीं पहुंचे शिवपाल यादव:
उधर, एक दिन पहले समाजवादी पार्टी की बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज शिवपाल यादव मंगलवार को बैठक में शामिल नहीं हुए। वे इटावा में थे। वह इस मामले की शिकायत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से की है।
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सपा को 111, रालोद को 8 और सुभासपा को छह सीटें मिली हैं।