यूपी80 न्यूज, लखनऊ
ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आज लखनऊ में आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि बिना जातिवार जनगणना कराए ओबीसी को बांटने की साजिश के तहत रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की बात करना पिछड़ों की एकता को तोड़ने की साजिश है।
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल ने कहा, अगर सरकार ने बगैर जातिवार जगगणना कराए ओबीसी को बांटने की कोशिश की तो ओबीसी महासभा पूरे देश में आंदोलन करेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्यों एवं प्रदेश कोर कमेटी सदस्यों द्वारा ओबीसी से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। संगठन विस्तार हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जातिगत जनगणना, मण्डल आयोग की अनुशंसाओं को लागू कराना, देश भर में हो रही भर्ती प्रक्रिया में संविधान के अनु.16(4) के तहत 54 फीसदी आरक्षण लागू कराने, क्रीमीलेयर को समाप्त करने, कोलेजियम सिस्टम समाप्त करने, बेरोजगार भत्ता, रोजगार गारंटी बिल लाये जाने, ओबीसी समाज के विरुद्ध हो रहे अत्याचार को रोकने सहित तमाम बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा के साथ ही ओबीसी वर्ग की भविष्य की दशा-दिशा तय करने के सम्बन्ध में संगठन की भावी भूमिका पर विचार किया गया।
वर्तमान परिवेश में ओबीसी वर्ग की समस्याओं एवं उन पर हो रहे अत्याचारों को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। महासभा ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विरोध करती है। बिना जाति-जनगणना के ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करना सामाजिक न्याय की मूलभावना के खिलाफ़ है। 69000 शिक्षक भर्ती मे आरक्षण घोटाला की न्यायिक जाँच हो, ओबीसी की वाजिब पदों में भर्ती हो।
कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आम आदमी पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार नीरज भाई पटेल, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी पुष्पराज सिंह, रजनीश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.अनूप पटेल, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी रामनिवास वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी सुनील निषाद, प्रदेश महासचिव ओबीसी मिथिलेश कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओबीसी ईश्वर पटेल एवं प्रदेश, मण्डल, जनपद स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।