यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी Sonia Gandhi ने शुक्रवार को रायबरेली Raebareli के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। ये आप को निराश नहीं करेगा।’
सोनियां गांधी ने रायबरेली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक संसद के रूप में 20 साल आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे अमेठी Amethi भी मेरा घर है। पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी है। गंगा माँ की तरह यह रिश्ता पवित्र है। मैंने राहुल Rahul Gandhi और प्रियंका Priyanka Gandhi को वही शिक्षा दी, जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी। सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो। अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े, लड़ जाओ। डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं बहुत मजबूत हैं।
मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। अपना मानकर रखिएगा। माँ की इस अपील पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- “यह पल मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला था।
मां ने रायबरेली की 100 साल की सेवा की परंपरा का ध्वज आज मुझे भरोसे के साथ सौंप दिया। मैं गर्व के साथ यह जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। वादा करता हूं कि मां के कहे एक-एक शब्द का मान रखूंगा।”
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। सोनियां गांधी ने अपने संबोधन में भावुक अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि काफी समय बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। सोनिया गांधी जब ये कह रही थीं, तब राहुल और प्रियंका दोनों उनके पास में ही खड़े थे।
राहुल गांधी ने रायबरेली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ’मनरेगा’ के बाद हम ‘भोजन का अधिकार’ योजना लाए थे। हर गरीब को हमने भोजन देने का काम किया। उस काम को पीएम मोदी करना नहीं चाहते थे, लेकिन योजना आ गई थी तो उन्होंने इसे चलाया। मगर, मैं देश के गरीबों से कह रहा हूं कि आज आपको पांच किलो अनाज मिलता है, लेकिन हम दस राशन और तेल देंगे।