महिलाओं ने कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, तो मंत्री ने साजिश का हिस्सा बताया
यूपी80 न्यूज, बलिया
स्कूल में पुराने बच्चों को मिलने वाली अनुदान राशि की मांग को लेकर महिलाओं ने उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बलिया आवास स्थित कैंप कार्यालय पर मंत्री का घेराव किया और कुर्सियां फेंकी। महिलाओं का आरोप था कि जब वो अपनी मांग को लेकर कार्यालय पहुंची तो कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उधर, मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने प्रायोजित करार दिया है।
सोमवार दोपहर जनपद की महिलाएं मंत्री के कार्यालय पर अनुदान राशि न मिलने की शिकायत करने गई थीं। महिलाओं का आरोप है कि जब वे कार्यालय पहुंची तो कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जिससे महिलाएं नाराज हो गईं। नाराज महिलाओं ने हंगामा किया और कुर्सियां फेंकी। महिलाओं के हंगामा को देखते हुए सीओ और कोतवाल महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं को वहां से हटाया। कुछ महिलाओं को पुलिस ने पकड़कर कोतवाली ले गई। मंत्री ने इसे साजिश का हिस्सा बताया है।