केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प, पार्टी ने चार जिलाध्यक्षों की घोषणा की
Aam Aadmi Party’s state secretary Rahul Gangwar joins Apna Dal (S).
लखनऊ, 24 नवंबर
अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं कन्नौज के प्रभारी राहुल गंगवार ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के सदस्य ओमप्रकाश कटियार एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर राहुल गंगवार ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव केके पटेल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद गंगवार भी उपस्थित थे।

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज जी की संस्तुति से चार नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है। फर्रूखाबाद के अलावा बदायूं, गोरखपुर और बाराबंकी के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण करने वाले राहुल गंगवार को फर्रूखाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
जनपद – जिलाध्यक्ष
फर्रुखाबाद – राहुल गंगवार
बदायूं – देवेंद्र सिंह
गोरखपुर – चौधरी उदय भान सिंह
बाराबंकी – देवेंद्र वर्मा
