27 नवंबर को बस्ती, 5 दिसंबर को कुशीनगर व 15 दिसंबर को प्रतापगढ़ में बड़ी रैली करेंगी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अगले 20 दिनों के अंदर पूर्वांचल के तीन मंडलों में तीन बड़ी रैलियों के जरिए प्रदेशवासियों को साधेगीं। श्रीमती पटेल की ये तीन बड़ी चुनावी जनसभाएं बस्ती, कुशीनगर और प्रतापगढ़ में आयोजित की जाएंगी।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल के मुताबिक मंडल कमिशन की सिफारिशों को लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पुण्यतिथि पर 27 नवंबर को बस्ती जनपद में जनसभा को संबोधित करेंगी। यहां के तीन जनपदों बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के मतदाताओं को चुनावी संदेश देंगी।

राजेश पटेल का कहना है कि बस्ती कार्यक्रम के बाद हमारी नेता 5 दिसंबर को भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर जनपद में जनसभा को संबोधित करेंगी और यहां पर गोरखपुर मंडल के चार जनपदों के पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश देंगी। इसके बाद 15 दिसंबर को सदैव सुर्खियों में रहने वाले प्रतापगढ़ जनपद में जनसभा करेंगी और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी।

पार्टी के बस्ती निवासी प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल कहते हैं कि हमारी नेता के आगमन को लेकर जनपद में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी पदाधिकारी गांव-गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश वर्मा को कुशीनगर में होने जा रहे कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। गिरजेश वर्मा जनसभा की तैयारी को लेकर जनपद के पदाधिकारियों संग कई बार बैठक कर चुके हैं।

बस्ती व प्रतापगढ़ में पार्टी की मजबूत पकड़:
बस्ती मंडल के अलावा प्रयागराज मंडल के प्रतापगढ़ में पार्टी की मजबूत पकड़ है। बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ से अपना दल एस का एक विधायक है। इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी इस मंडल से आते हैं। इसी तरह प्रतापगढ़ जनपद से पार्टी के दो विधायक हैं। स्थापना के बाद पार्टी ने 2002 में विधायक के तौर पर अपना पहला खाता प्रतापगढ़ में ही खोला था। 2014 में यहां की संसदीय सीट पर पार्टी ने जीत हासिल की थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी में शामिल