दीदी CM Mamata Banerjee के घोषणा पत्र में सामाजिक न्याय Social Justice की झलक- सलाना 5 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा
यूपी80 न्यूज, कोलकात्ता
“सत्ता में पुन: आने पर तृणमूल कांग्रेस All India Trinmool Congress की सरकार प्रत्येक परिवार को घर पर आकर राशन देगी। हर गरीब EWS परिवार को 6 हजार रुपए सलाना और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग SC-ST को 12 हजार रुपए सलाना आर्थिक सहयोग राशि दी जाएगी।“ प.बंगाल विधानसभा चुनाव West Bengal Assembly Election के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CM Mamata Banerjee ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी। बंगाल में हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार देने की भी घोषणा की गई। उन्होंने अपनी घोषणा पत्र में सामाजिक न्याय को शामिल किया है।
प्रमुख वादें:
दुआरे योजना के तहत लोगों के घर पर ही राशन सामग्री पहुंचायी जाएगी
-प्रत्येक गरीब को सलाना 6 हजार रुपए दिए जाएंगे
-हर गरीब एससी व एसटी को सलाना 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी की आधी से ज्यादा सीटें रिक्त
-विधवा पेंशन के तौर पर 1 हजार रुपए दिए जाएंगे।
-हर साल 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
-5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य साथी बीमा दिया जाएगा
-छात्रों को 10 लाख रुपए तक का विशेष क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
घोषणा पत्र जारी करते हुए ममता दीदी ने कहा कि बंगाल के सभी परिवारों की एक निश्चित आय सुनिश्चित करने के लिए पहली बार बंगाल में 1.6 करोड़ से ज्यादा परिवारों की महिला मुखिया को इसके तहत आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर ममता दीदी ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन मातृभूमि को समर्पित किया है और हमारा लक्ष्य सभी को एक साथ लेकर चलने का है।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के 90 रेलवे स्टेशनों का रखरखाव करेंगी प्राइवेट कंपनियां