पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी व सीएम योगी से तत्काल वेबसीरिज Mirzapur Web Series को बंद कराने की अपील की
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) Apna Dal S की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने ‘मिर्जापुर वेबसीरिज Mirzapur Web series’ के जरिए के जनपद की छवि खराब होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस सीरिज के जरिए जनपद को हिंसक बताए जाने पर आपत्ति जताया है। अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath से इस सीरिज को तत्काल बंद कराने की अपील की है।
अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने कहा है कि मिर्जापुर एक समरसता का केंद्र है। मिर्जापुर नामक वेबसीरिज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरिज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online दोहरी खुशी: आकांक्षा सिंह बनी नीट टॉपर और पिता बने टीचर
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जनपद के भभौरा गांव निवासी राजेश पटेल कहते हैं कि मिर्जापुर एक पौराणिक जनपद है। यहां विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी का पवित्र धाम है। मिर्जापुर वेबसीरिज के जरिए जनपद की छवि खराब की जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगाना चाहिए।
जनपद के चौकिया निवासी पत्रकार एवं युवा उद्यमी राहुल किशोर सिंह कहते हैं कि मिर्जापुर जनपद साहित्यकारों की धरती है। यह काशी क्षेत्र है। यह ऋृषि-मुनियों की धरती है। एक शांतप्रिय जनपद की छवि खराब करने की साजिश है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाय।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने चारा काटकर पढ़ाया, बेटी अर्चना पटेल बनी टॉपर