प्लाज्मा विधि से 84 में 80 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ, डोनर के आने-जाने की व्यवस्था करेगी सरकार
Country’s first plasma bank in Delhi
फहीम अहमद, नई दिल्ली
अब कोरोना मरीजों को प्लाज्मा के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।दिल्ली सरकार ने आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला लिया है। यह देश का पहला प्लाज्मा बैंक होगा, जो अगले दो दिनों में शुरू हो जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार जल्द ही इस बाबत एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को दोबारा संक्रमण होने की आईएलबीएस अस्पताल में संभावना नहीं है। प्लाज्मा दान करने वालों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने प्लाज्मा दान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने में मीडिया से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार भी लोगों को फोन करके इसके लिए तैयार करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्लाज्मा थेरेपी कोई संजीवनी बूटी नहीं है, लेकिन जिनकी हालत ज्यादा खराब नहीं है, उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
प्लाज्मा विधि से 84 में 80 स्वस्थ हो गए:
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अभी तक सरकारी अस्पतालों में 35 लोगों को प्लाज्मा दिया गया, जिनमे से 34 ठीक हो गए और प्राइवेट अस्पताल में 49 लोगों को दिया है, जिसमे 46 लोग ठीक हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 1 महीने में हम लोगों ने कई कदम उठाए हैं। अस्पतालों में अभी कुल 13,500 कोरोना के बेड हैं। उनमें से करीब 6000 बेड भरे हुए हैं और 7500 बेड अभी भी खाली हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनलॉक2: 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
प्लाज्मा से ऑक्सीजन और रेस्पिरेशन स्तर में आता है सुधार:
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां पहली बार प्लाज्मा का परीक्षण किया गया। कोरोना में मरीजों के साथ दो चीजें होती है। एक सामान्य व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर 95 होना चाहिए और यदि यह 90, 85 या 80 पर पहुंच जाता है, तो खतरनाक हो जाता है और दूसरा उसका रेस्पिरेशन का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। मरीज की सांस फूलने लगती है। एक समान्य व्यक्ति में रेस्पिरेशन का स्तर 15 होना चाहिए। यह 20, 25 या 30 तक पहुंच जाता है। यह देखने में आया है कि यदि मरीज को प्लाज्मा दे दिया जाए, तो उसके ऑक्सीजन स्तर में काफी अच्छी वृद्धि होती है और उसके रेस्पिरेशन का स्तर भी कम हो जाता है।
डॉक्टर अस्पताल से संपर्क कर ले सकेंगे प्लाज्मा: केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के किए गए परीक्षण की रिपोर्ट हमने केंद्र सरकार को सौंपी और उसके आधार पर केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों के साथ ही कई प्राइवेट अस्पतालों को भी प्लाज्मा थेरेपी करने की इजाजत दी।
पढ़ते रहिए www.up80.online आकाशीय बिजली कड़कने पर पेड़, बिजली के खम्भे अथवा मोबाइल टॉवर से दूर रहें
कोरोना से ठीक हो चुके लोग देंगे प्लाज्मा:
प्लाज्मा वही लोग दे सकते हैं, जिनको कोरोना हुआ था और वह ठीक हो गए। उनके खून के अंदर एंटीबॉडीज बनती हैं, जो उन्हें कोरोना से बचाती हैं। यदि उनके खून से प्लाज्मा निकालकर कोरोना के मरीज को दे दिया जाए, तो वह ठीक हो जाता है। उसके शरीर में भी एंटीबॉडीज बननी चालू हो जाती है। इस समय लोग प्लाज्मा लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इसलिए दिल्ली सरकार ने तय किया है कि हम दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग ठीक हो चुके हैं, उनसे मेरी हाथ जोड़कर के प्रार्थना है कि जिंदगी में किसी की जान बचाने के कम मौके मिलते हैं। यह मौका आपको मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक तरह से भगवान की सच्ची भक्ति है।