यूपी 80 न्यूज़, फतेहपुर
फतेहपुर जनपद की वर्तमान समस्याओं और समाज पर हो रहे हमले को लेकर फतेहपुर जनपद में सरदार सेना के पदाधिकारियों की सामूहिक चिंतन बैठक हुई। बैठक के दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर एस पटेल ने कहा कि पिछले दिन काली शंकर उत्तम पटेल की हत्या अत्यंत दुखद है हत्या के बाद समझौता का दबाव बढ़ाते हुए सामंतवादियों द्वारा पूरे घर को बम से उड़ा देने और बेटियों को उठा ले जाने की धमकी समाज के लिए शर्मनाक है, इसलिए फतेहपुर जनपद के अंदर सरदार सैनिकों की प्रत्येक ग्राम स्तर पर मजबूत फौज जल्द से जल्द खड़ा कर दिया जाए और सामंतवादियों को ईट का जवाब पत्थर से दिया जाए।

इस दौरान सरदार सेना के प्रदेश संगठन प्रभारी एडवोकेट रामलाल पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में जातंकवाद का जो कहर चल रहा है उसे नेस्तनाबूत करना होगा, इस जातंकवाद के खिलाफ पुरे यूपी में केवल सरदार सेना मोर्चा ले रही है। इसी क्रम में आज फतेहपुर के अमोली क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य, बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा जहानाबाद का प्रभारी मनोनीत किया, इस दौरान बृजेश पटेल के सैकड़ो समर्थकों ने सरदार सेना की सदस्यता लिया।

नवनियुक्त जहानाबाद विधानसभा के प्रभारी गब्बर सिंह पटेल ने कहा कि जल्द ही फतेहपुर के अंदर सरदार सेना की क्रांतिकारी फौजी गांव गांव तैनात मिलेंगे।
समीक्षा बैठक के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश पटेल के नेतृत्व में बीते दिन बीरनई में हुई काली शंकर उत्तम की हत्या मामले को लेकर सैकड़ो सरदार सैनिकों ने जिला अधिकारी फतेहपुर का घेराव कर पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा।
1) मृतक काली शंकर के परिवार को जान से मारने एवं बेटियों को उठा ले जाने तथा घर को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले देवेश अवस्थी की तत्काल गिरफ्तारी सुरक्षित किया जाए.।
2) मृतक काली शंकर उत्तम के परिवार को 50 लख रुपए का सहायता राशि प्रदान किया जाए।
3) मृतक काली शंकर उत्तम के परिवार जनों को परमानेंट सरकारी सुरक्षा मुहैया कराया जाए.।
4) मृतक काली शंकर उत्तम के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाए।
5) पीड़ित परिवार के बीच तत्काल शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया जाए।
ज्ञापन के दौरान यह भी कहा गया कि अगर इन पांचो मांगों पर जिला प्रशासन तत्काल निर्णय नहीं लेता है तो प्रदेश भर आंदोलन तेज किया जाएगा।
बैठक में सरदार सेना के राष्ट्रीय कार्यक्रम सदस्य गोविंद पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ जगदीश्वर पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष प्रताप पटेल, घनश्याम पटेल वाराणसी जनपद के प्रभारी घनश्याम पटेल, फतेहपुर जनपद के प्रभारी चंद्रभान यादव, प्रयागराज यमुना पार के प्रभारी रमेश पटेल, यमुना पार प्रयागराज के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, मुकेश पटेल डॉ पवन पटेल, डॉ राकेश पटेल, रविंद्र सोनकर, महेश सोनकर, राहुल सचान, रमेश कटियार समेत क्रांतिकारी मौजूद रहे।