यूपी80 न्यूज, पटना
लोकसभा चुनाव 2024 Loksabha election 2024 समय से पहले भी हो सकता है। इसे लेकर पहले मीडिया व राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी, लेकिन विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे बिहार Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने बुधवार को इसे लेकर सार्वजनिक तौर पर आशंका जतायी है। नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में 5061 परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्धाटन के मौके पर कहा कि जितनी जल्दी हो सके इन योजनाओं को पूरा कर लीजिए, क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है?
नीतीश कुमार ने कहा,
“आप लोग तो कह रहे हैं कि जनवरी 24 तक कर लेंगे, लेकिन हम तो आग्रह करेंगे कि और जल्दी कीजिए, जितना जल्दी होगा उतना ठीक होगा, क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है? कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा? कोई ठिकाना है पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए तेजी से काम कीजिए।”
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा:
नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी सरकार में काम किए हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम कराया था। देश भर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत कराई।
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में समय पूर्ण लोकसभा चुनाव कराए जाने की चर्चा तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि शीतकाल में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव भी कराया जा सकता है।
पढ़ते रहिए www.up80.online विपक्षी एकता हेतु अखिलेश यादव से मिले नीतीश कुमार, कहा-खतरे में है लोकतंत्र