6 जून तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करके नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
Uttar Pradesh के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शासन ने बुधवार को चयन प्रक्रिया शुरू कराने की तत्काल मंजूरी दे दी। आदेश के तहत अगले 18 मई से 6 जून के अंदर आवेदन से लेकर नियुक्ति पत्र तक जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा के लिए 409530 अभ्यर्थियों ने एक्जाम दिया था। इनमें से 146060 अभ्यर्थियों ने एक्जाम पास किया है। इनमें से सर्वाधिक 84868 ओबीसी अभ्यर्थियों ने एक्जाम पास किया है। 33614 जनरल एवं 24308 एससी व 270 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों ने पास किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online योगी सरकार ने दिया 16 लाख कर्मियों को झटका, 6 तरह के विशेष भत्ते समाप्त
भर्ती प्रक्रिया, एक नजर:
विज्ञप्ति का प्रकाशन: 17 मई
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन शुरू होने की तिथि: 18 मई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मई
आवेदन पत्रों की जांच के बाद सूची डालनलोड करना : 27 मई से 31 मई तक
जनपदों में काउंसलिंग एवं नियुक्ति पत्र जारी करना: 3 से 6 जून तक
पढ़ते रहिए www.up80.online नया श्रम कानून, 12 घंटे काम करेंगे मजदूर, ट्रेड यूनियन की अनिवार्यता समाप्त