यूपी80 न्यूज, वाराणसी
उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी 2022) का तीसरा संस्करण उत्तर प्रदेश के 4 शहरों लखनऊ, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर और गोरखपुर में आयोजित हो रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इन खेलों में अंडर 27 आयु वर्ग में 4000 से अधिक एथलीटों की भागीदारी होगी, जो देश भर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खेल 25 मई से 3 जून 2023 तक खेलों का आयोजन होगा। खेलों का टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
21 खेल शामिल होंगे:
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रोइंग, रग्बी, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और योगासन जैसे 21 खेल शामिल होंगे। रोइंग का खेल पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शामिल होगा।
4000 से अधिक एथलीट होंगे शामिल:
इस राष्ट्रीय गेम्स प्रतियोगिता में लगभग 7,500 लोग भाग लेंगे, जिनमें 4,000 से अधिक एथलीट, 1200 से अधिक सपोर्ट स्टाफ, 900 से अधिक तकनीकी अधिकारी और 1300 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हैं।
वाराणसी में कुश्ती व योगासन प्रतियोगिता का आयोजन:
वाराणसी में 336 एथलीटों की भागीदारी के साथ आईआईटी – बीएचयू यूनिवर्सिटी – इंडोर हॉल में कुश्ती और योगासन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 26 मई से 29 मई तक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उसके बाद 1 जून से 3 जून तक योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
कुश्ती की प्रतिस्पर्धा में कुल 68 यूनिवर्सिटी के 234 एथलीट भाग लेंगे। इनमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, महात्मा काशी विद्यापीठ,कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, जीवाजी यूनिवर्सिटी एवं पंजाब यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं। जबकि योगासन में कुल 9 यूनिवर्सिटी के 102 लोग प्रतिभाग करेंगे। इनमें कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, रांची युनिवर्सिटी एवं गुरुग्राम यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं।