कार्यक्रम में सरकार की तरफ से नहीं पहुंचा कोई मंत्री
यूपी80 न्यूज, मऊ
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के विजेता महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष, निगम पार्षद व सभासदगणों को पूरे प्रदेश में 26 मई को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। इसके लिए बकायदा प्रदेश के तमाम मंत्रियों को जनपदों में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भेजा गया है, लेकिन जिन जनपदों में बीजेपी प्रत्याशियों की करारी हार हुई है, वहां पर मंत्री नहीं पहुंचे। व मऊ Mau जनपद से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल Arshad Jamal को एसडीएम सदर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके उपरांत स्थानीय सरकार में शामिल सभी 45 सभासदगण को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर नगर के विकास एवं उन्नति के मार्ग को प्रशस्त्र करने के लिए प्रशासन ने अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर नवगठित बोर्ड को बधाई दी। नगर पालिका परिषद कार्यालय से सम्बद्ध शाही कटरा के मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण के पश्चात अरशद जमाल Arshad Jamal ने नवगठित बोर्ड के साथ नए पालिकाध्यक्ष New chairman of Mau Municipal Council के रूप में अपना पदभार संभाल लिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनंद कुमार कन्नौजिया ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवं सभासदगण को बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कामरेड इम्तियाज अहमद ने कहा कि मुझे खुशी है कि बोर्ड में शामिल सदस्यगण उत्तम एवं सक्रिय भाव से कार्य करने के लिये उत्सुक हैं, जिन्हें नवनिर्वाचित परन्तु दक्ष एवं कुशल पालिकाध्यक्ष के रूप में अरशद जमाल का नेतृत्व प्राप्त है और ऐसे ही संवैधानिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नगर की अवाम और आप सब ने बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने में संयुक्त रूप से दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसके लिये आप सभी कोटिशः बधाई के पात्र हैं।
समारोह को संबोधित करते हुये सभासद अब्दुस्सलाम शामियाना, शमीम अहमद व कामरेड विरेन्द्र कुमार व पूर्व सांसद सालिम अंसारी ने कहा कि अरशद जमाल के पास विशेष अनुभव है तथा इन्हें पता है कि विकास के मार्ग को साफ करने में आने वाली दिक्कतों को कैसे समाप्त कर लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
इस अवसर पर अरशद जमाल Arshad Jamal ने कहा,
“पिछले दिनों अत्यन्त विषम परिस्थितियों के बीच मुझे समाजवादी पार्टी छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामना पड़ा था, परन्तु आपके अपार स्नेह एवं मुझसे सम्बद्ध आपकी अपेक्षाओं को मैंने अपने हृदय में महसूस किया है जो एक बड़े जनादेश के रूप में आप द्वारा मेरे कन्धों पर एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी के रूप में डाल दी गयी है। अरशद जमाल ने अवाम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकी अपेक्षाओं पर पूरा उतरना मेरे लिये एक चुनौती समान है पर नगर यह जानता है कि कभी मैंने किसी चुनौती से मुंह नहीं मोड़ा और अपनी क्षमता से अधिक काम करने का प्रयास किया है। श्री जमाल ने अपनी प्रतिबद्धता जताते हुये कहा कि यह जीत आपकी जीत है जो मुझे यह अधिकार प्रदान करती है कि मैं नगर को सुन्दर, सवच्छ एवं मूलभूत सुविधाओं से युक्त कर आपकी मंशा के अनुरूप ढाल दूँ जिसकी जिम्मेदारी का मुझे एहसास है। उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी से मेरी मुलाकत हुयी है जिसमें उनसे नगर के विकास के संदर्भ में विस्तृत सार्थक चर्चा हेतु मैं विशेष रूप से उनका आभारी हूँ।”
शपथ ग्रहण समारोह में हरिद्वार राय एडवोकेट, बसपा जिलाध्यक्ष राज विजय, मऊ नगर पालिका की पूर्व पालिकाध्यक्ष शाहीना अरशद जमाल, सभी वार्डों के सभासदगण, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, नफीस करिश्मा, हाजी बशीर अहमद, शब्बीर ताज, शेषनाथ राम, फागू सिंह व राजेश श्रीवास्तव एवं साजिद गुफरान आदि उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online एके शर्मा के बाद पूर्वांचल के एक और नौकरशाह के राजनीति में आने की चर्चा तेज