यूपी80 न्यूज, संत कबीर नगर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से सटे संत कबीर नगर जनपद के कर्री गांव में होली के दिन दबंगों ने राजभर बस्ती के 20 घरों को आग के हवाले इसलिए कर दिया, क्योंकि बस्ती के लोगों ने होली पर अश्लील गाना लगाने से मना कर दिया। डीजे पर अश्लील गाना न बजाने से नाराज दबंगों ने इन गरीबों के घर को न केवल आग के हवाले कर दिया, बल्कि उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा भी।

इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की पेंशन में मिली 6 हजार रुपए जलकर नष्ट हो गया तो वहीं दूसरी ओर, प्रचून की दुकान चलाने वाली एक महिला की 25 हजार रुपए जल कर नष्ट हो गए। महिलाओं का आरोप है कि चारों ओर आग लगी हुई थी और घर से बाहर निकलने पर दबंग उन्हें मार रहे थे। इस घटना में कई युवक, बच्चे घायल हैं।
आपको बता दें कि रविवार को गोरखपुर में आयोजित जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के शपथ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बेहतर कानून –व्यवस्था की बात कर रहे थें और प्रदेश में अमन चैन का दावा कर रहे थे, लेकिन उन्हीं के गृह जनपद से सटे पड़ोसी जिला संत कबीर नगर में दबंगों ने तांडव किया।
हालांकि मामले की जानकारी मिलने पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar ने रविवार को घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की एवं उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: उत्तर प्रदेश में बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर से जुड़ेगा शामली
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे संत कबीर की समाधिस्थली ‘मगहर’