यूपी80 न्यूज़, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक सौ एकड़ का सरदार पटेल रोजगार पार्क बनाये जाने की घोषणा पर भाजपा विधायक इंजी. अवनीश सिंह तथा शशांक वर्मा और पटेल बौद्धिक मंच के साथ पटेल समाज के पांच अन्य संगठनों के अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इनके अलावा सेवानिवृत्त ias अरूण सिन्हा, ias विजय सिंह निरंजन, डीएम कटियार अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ, बौद्धिक मंच के अध्यक्ष छत्रपाल गंगवार, सर्वेश कटियार, ज्ञान सिंह पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

