आधी दर्जन सीटों पर सुभासपा व पीस पार्टी दे सकती हैं टक्कर
लखनऊ, 9 सितंबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सुहलदेव भारत समाज पार्टी और पीस पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी गठबंधन कर सकती है। यदि समाजवादी पार्टी इन दोनों क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करती है तो पूर्वांचल की आधा दर्जन सीटों पर इनका गहरा असर पड़ सकता है।
पीस पार्टी के मुखिया डॉ.अयूब का कहना है कि हमारी कोशिश है कि सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ें, लेकिन यदि गठबंधन नहीं हो पाया तो हम अकेले ही उपचुनाव लड़ेंगे। इसी तरह पिछले दिनों सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़िये: दलित: कहीं गले में हांडी तो कहीं महिलाओं को स्तन ढकने की थी मनाही
बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बार सपा-बसपा का गठबंधन टूट गया है। तत्पश्चात बसपा सुप्रीमो ने अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपचुनाव को लेकर अभी तक अपना पत्ता नहीं खोले हैं। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने जिस तरह ओमप्रकाश राजभर से लंबी बातचीत की और पीस पार्टी से बात चल रही है। उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़िये: प्रतापगढ़ सीट अपना दल (एस) को देना भाजपा की मजबूरी
उपचुनाव में इन सीटों पर सुभासपा और पीस पार्टी दे सकती हैं टक्कर:
घोसी, रामपुर सदर, बलहा, इगलास, जलालपुर, जैदपुर