लखनऊ स्थित मौर्य के निवास से संचालित हो रहा है कॉल सेंटर
लखनऊ, 6 अक्टूबर
महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मजदूरों की मदद के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कॉल सेंटर शुरू करवाया है। लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम मौर्य के आवास पर यह सेंटर स्थापित किया गया है। महाराष्ट्र के किसी भी हिस्से में रहने वाले उत्तर प्रदेश का व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 0522-2239990 पर फोन करके अपनी समस्या बता सकता है। इसके अलावा आप मेल के जरिए भी अपनी समस्या बता सकते हैं।
महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर, पुणे, नासिक जैसे शहरों में उत्तर प्रदेश के लोग लाखों की तादाद में रहते हैं। किसी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन अथवा मेल के जरिए अपनी समस्या बता सकते हैं। बाद में कॉल सेंटर से शिकायतकत्र्ता को फीडबैक भी दिया जाएगा। ताकि उसे मालूम हो कि उसकी शिकायत के निदान के लिए क्या किया गया।
यह भी पढ़िये: छतीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के फैसले पर रोक
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य को पिछले महीने महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा का सह प्रभारी बनाया गया। चुनाव तक वह मुंबई के लोअर परेल में रहेंगे।
महाराष्ट्र के ये नेता पूर्वी यूपी से हैं:
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी आजमगढ़ से, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं। इनके अलावा प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का मुंबई में कारोबार फैला है। गुप्ता प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़िये: 7 राज्यों में लागू नहीं, 12 राज्यों में 27 परसेंट से कम मिल रहा है ओबीसी आरक्षण