यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा में पहली बार बदलाव देखने को मिल रहा है। बसपा नई सूरत में दिख रही है। बसपा के इतिहास में पहली बार मिसकॉल नंबर जारी किया गया है। ये नंबर बहुजन समाजवादी पार्टी के मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद से जुड़ने के लिए है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपील की गई है।
बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की देखरेख में नया सोशल मीडिया सेल तैयार हो रहा है। मायावती अपने जन्मदिन पर लांच कर सकती हैं।आज मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे। अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा और ये आपसे शुरू होगा। इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िए।
आकाश आनन्द दिल्ली में बैठकर समीक्षा कर रहे हैं कि मजबूत संगठन वाली पार्टी कैसे कमजोर होती गई। इसके पीछे कारणों को तलाशने और समाधान के लिए वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म विकसित कराने में जुटे हैं। उन्होंने कहा, हम ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे, जिससे सभी की बातें सीधे ‘बहन जी’ तक पहुंच सकें।