यूपी80 न्यूज, ग्वालियर
ग्वालियर के चंबर्स ऑफ़ कॉमर्स सभागार में ओबीसी महासभा द्वारा विशाल सामाजिक न्याय-सम्मेलन में मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव ने जाति-जनगणना को सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने का एक्स-रे बताया। इस अवसर पर मध्य-प्रदेश में एक स्वर में जाति-जनगणना की मांग हुयी। जिसका समर्थन सभागार में उपस्थित सभी वर्गों के लोगो ने किया। साथ ही आबादी के आधार हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
योगेंद्र यादव Yogendra Yadav ने कहा कि जाति-जनगणना का समर्थन सवर्ण समाज के लोग भी करें, जिससे बेहतर भारत बनाने के आंकड़े आये और राष्ट्र का विकास हो। योगेंद्र यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में आप उसी दल को समर्थन करें, जो जाति-जनगणना करवा सके। यदि मध्य प्रदेश में जाति जनगणना हो जाये तो दलित / आदिवासी और पिछड़े वर्ग की आबादी 90% से ऊपर निकेलेगी।
ओबीसी महासभा OBC Mahasabha के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अनूप पटेल Dr Anoop Patel ने बिहार सरकार Bihar Govt का धन्यवाद देते हुये कहा कि बिहार ने देश को फिर से रास्ता दिखाया। आज देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने जाति-जनगणना का खुले दिल से समर्थन किया है। राजस्थान ने भी जाति-जनगणना कराने का निर्णय लिया, अन्य राज्य भी जाति-जनगणना करवा रहे हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी जी के पाले में गेंद हैं कि गणना करवाते है या नहीं।
ओबीसी महासभा की कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह ने सभागार में उपस्थिति सभी लोगों से हामी भरवाई कि इस बार जाति-जनगणना कराने वाली पार्टी को ही समर्थन देना है।
कार्यक्रम को कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा, ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, भारत जोड़ो अभियान के समन्वयक पंकज पुष्कर, राजकुमार, महेन्द्र सिंह मुजीद भाई आदि ने सम्बोधित किया।