यूपी 80 न्यूज़, बाराबंकी
“मेरी दृष्टि में अमीर गरीब सभी को संविधान ने समान अधिकार प्रदान किये हैं। मेरी कोशिश रहेगी कि किसी के अधिकार बाधित न होने पाएं।” यह विचार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर बाराबंकी का नाम रोशन करने वाले क्षितिज पटेल ने बाराबंकी के श्री साईं इण्टर कालेज में अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए व्यक्त किये।
बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील अंतर्गत मऊ गौरपुर निवासी रविन्द्र कुमार वर्मा के बड़े बेटे 23 वर्षीय क्षितिज पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग करके यह सफलता हासिल की।
क्षितिज पटेल ने 835वीं रैंक प्राप्त की। क्षितिज पटेल ने गांव में ही रहकर पांचवीं तक की पढ़ाई की। जबकि दसवीं व बारहवीं कक्षा सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ से उत्तीर्ण की और इस समय आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे हैं।
इनके पिता रवींद्र वर्मा सिचाई विभाग में सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर अलीगढ़ में कार्यरत हैं। जबकि मां शालिनी वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में विकास खण्ड बनीकोडर में उच्च प्राथमिक विद्यालय धुनोली ठाकुरान में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।
क्षितिज पटेल दो साल से मेहनत कर रहे थे और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। क्षितिज पटेल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
इस अवसर पर रितिका वर्मा, ज्योत्स्ना शर्मा, दिव्यांश वर्मा, संस्तुति, किंसुक वर्मा, स्वर्णिमा खरे, तृषा चौधरी, ऋचा चतुर्वेदी सहित दो दर्जन छात्र छात्राओं ने सवाल पूछे। अपने सवालों के सीधे जवाब पाकर बच्चे बहुत उत्साहित और प्रेरित हुए।
कृषि विभाग में फील्ड आफिसर नियुक्त हुए अनुज कुमार पटेल, डीके वर्मा कालेज चेयरमैन के संयोजक तथा छात्रा आर्या जायसवाल एवं प्रतिमा वर्मा के संयुक्त संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में विक्रम सिंह प्रिंसिपल बाल विकास कोठी, घश्याम मौर्या प्रिंसिपल डीएवी कॉलेज, डॉ ज्ञानदास वर्मा, प्रताप सिंह, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, ओपी वर्मा ओम, सुभाष चंद्र वर्मा, राम किशोर पटेल, सदानन्द वर्मा ने भी अभिनंदन किया।