यूपी80 न्यूज, लखनऊ
केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के बिना विकसित भारत नहीं बन सकता, इसलिए हम सबको मिलकर ग्रामीण विकास पर विशेष रूप से फोकस करना है। कहा कि ग़रीबी मुक्त गांव बनाने के लिए जरूरी है कि गांव का हर व्यक्ति किसी न किसी आजीविकामूलक काम से जुड़े, इसकी शुरुआत हम कुछ गांवों को लेकर कर सकते हैं।
शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के ग्राम्य विकास विभाग के मन्त्रियों एवं वहां के ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में प्रतिभाग किया व ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये व उत्तर प्रदेश में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना में श्रमिकों की दैनिक मज़दूरी कम से 350 रुपए होनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में आवास की लागत कम से 2 लाख करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के आवास में किचन यूनिट बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इस योजना को पीएम सूर्य घर योजना से आच्छादित किया जाना चाहिए। यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में 44 हजार राजमिस्त्रियों व 6.50 हजार रानी मिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रदेश में 36.57 लाख आवास आवंटित किए गए हैं, जिनमें 35.98 लाख पूर्ण हो गये हैं। इस योजना में उन्होंने दैवी आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों के बावत पोर्टल खोले रखने का भी सुझाव दिया।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं तो तुरंत करें रजिस्ट्रेशन
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बकाया बिजली बिल राहत: एकमुश्त समाधान योजना के पहले चरण में 17.2 लाख लोगों ने उठाया लाभ