संतोष साहनी, ओबरा/ सोनभद्र
धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने अपने द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक योग महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। क्लब नंबर 4, ओबरा में आयोजित इस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश , मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड , मध्यप्रदेश, हरियाणा से हजारों योग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से आए योग प्रतिभागियों ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के राष्ट्रीय ट्रस्ट प्रभारी विनय कुमार श्रीवास्तव , प्रदेश महिला प्रभारी लाजवंती कुमारी, गरिमा कुमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रतिमा मौर्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अदिति मिश्रा प्रदेश प्रभारी, पल्लवी फटांगरे प्रभारी मुंबई, हरिकेश यादव राष्ट्रीय का सदस्य, सिद्धांत मिश्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न राज्यों के योगियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी योग प्रतियोगिता है और संस्थान के सभी सदस्यों के लिए गर्व का क्षण है। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक के नेतृत्व में यह संस्थान पिछले 5 वर्षों से योग,आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा ,एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य भी किया जाता है। साथ ही, संस्थान समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से संस्थान ने सोनभद्र के आदिवासी और अति पिछड़े क्षेत्रों में योग के प्रति जागरूकता फैलाई है। योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी का मानना है कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा आयोजित योगासन खेल प्रतियोगिता, योग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है।
यह प्रतियोगिता न केवल योगासन में प्रतिभाशाली लोगों को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करती है, बल्कि योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और युवाओं को योग की ओर आकर्षित करती हैं।स्वास्थ्य और योगासन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है। ये प्रतियोगिताएं लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक करती हैं।योगासन में प्रतिभाशाली लोगों को एक मंच प्रदान करके, ये प्रतियोगिताएं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। आपको बताते चले मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री समाज कल्याण माननीय संजीव कुमार गौड़ ने कहा कि योग भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा है। ये प्रतियोगिताएं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करती हैं।नियमित योगासन करने से शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है। विशिष्ठ अतिथि रमेश सिंह ने कहा कि योग तनाव कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।सौरभ श्रीवास्तव जेल अधीक्षक सोनभद्र ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है। जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने कहा कि धन्वंतरि पतंजलि योग संस्थान कार्यक्रम के माध्यम से यहां की प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को स्वयं की ख़र्च से राष्ट्रीय स्तर पर खेलना का अवसर देती है।