वंशीलाल सिंह, प्रयागराज
चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड BSP MLA Raju Pal Murder case के मुख्य गवाह उमेश पाल Umesh Pal Murder एवं उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या का दूसरा आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान Usman रविवार सोमवार की भोर में कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोंठी में पुलिस मुठभेड़ Police encounter में ढेर हो गया। मुठभेड़ में कौंधियारा थाने के सिपाही नरेंद्र को भी हाथ में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यही वह आरोपी है जिसने पहली गोली उमेश पाल एवं पुलिस के जवानों को मारी थी। घर के अंदर भागे उमेश पाल एवं पुलिसकर्मी को भीतर घुस कर के अपने पिस्तौल की सारी गोलियां खाली कर दी थी। दोबारा लौटकर सिपाही की कार्बाइन गन उठा लिया था। विजय चौधरी उर्फ उस्मान उम्र 30 वर्ष पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी भभोकर थाना कौंधियारा का रहने वाला एससी वर्ग का है। गैंग में भर्ती होने के बाद इसकी पहचान छिपाए रखने के लिए इसका नाम उस्मान रख दिया गया था।
रविवार देर रात इसकी लोकेशन भभोखर में मिली तो पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दिया भोर होते होते इसको आशंका हो गई और यह घर से निकल भागा। पुलिसकर्मियों ने इसका पीछा किया गोंठी नहर पर पहुंचते-पहुंचते नहर के किनारे जंगल में कूद गया। पुलिस ने जंगल को घेरना चाहा तो यह फायर करने लगा। जवाब में पुलिस की बंदूकें भी आग उगलनी शुरू कीं। जवाबी कार्यवाही में 2 गोलियां विजय उर्फ उस्मान को जा लगी। उसे तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के पैनल ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय काफी दिनों से घूरपुर बाजार में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यह घूरपुर कमरे पर आना बंद कर दिया और अपने घर जाकर रहने लगा था।