यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
संसद के अंदर सांसदों के निलंबन को लेकर आज लखनऊ सहित समूचे उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद एक ज्ञापन अधिकारियों को दिया। लखनऊ में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी में प्रदर्शन किया गया।
सपा नेताओं ने बताया कि जिस तरह से संसद के अंदर सांसदों को निलंबन किया गया है, वह पूरी तरीके से गलत है। इसको लेकर आज एक विरोध प्रदर्शन सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट के गेट पर एक साथ इकट्ठा होकर जमकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री व विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव , पूर्व विधायक गोमती यादव, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, जूही सिंह, जिला सचिव सुरेश यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बीकेटी अजय रावत सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।