यूपी80 न्यूज, वाराणसी
वाराणसी Varanasi स्थित राजकीय आईटीआई Government ITI में दो दिवसीय इंटरनेशनल रोजगार मेला Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है। स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (एसआईआईसी) , वाराणसी द्वारा इस मेला में इंटरनेशनल कंपनियों के अलावा देसी कंपनियां भी शामिल होंगी।
रोजगार मेला में इंटरनेशनल स्तर पर विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर, क्लीनर, आईटीआई (मशीनिस्ट-सीएनसी, ब्लास्टर पेंटर, पाइप फिटर, जीटीए डब्लू वेल्डर) इत्यादि की नौकरी दिलाई जाएगी। इसके अलावा अन्य इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की भी लिस्ट तैयार की जाएगी।
देसी कंपनियां भी आएंगी:
इंटरनेशनल कंपनियों के अलावा मारुति सुजुकी, शेनाइडर इलेक्ट्रिकल, रिलायंस रिटेल, सोडेक्सो तथा आनंद ऑटोमोबाइल आदि देसी कंपनियां भी शामिल होंगी।
ये प्रमाण पत्र लेकर पहुंचें:
जनपद के इच्छुक उम्मीदवार अपने रिज्यूम, शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ 6 एवं 7 फरवरी को एसआईआईसी, वाराणसी परिसर में प्रात: 10 बजे से रजिस्ट्रेशन एवं चयन प्रक्रिया हेतु अवश्य पहुंच जाएं।
