यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रतापगढ़, चिलबिला, जगेशरगंज और अंतू रेलवे स्टेशन सहित चार स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी सहित तीन ट्रेनें 20 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 14203-04, लखनऊ बनारस इंटरसिटी 15107-08, लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल 04255-56 आगामी 20 से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा 13005-06 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल इस दौरान वाराणसी से जंघई से फाफामऊ, ऊंचाहार, रायबरेली होकर जाएगी।
पटना से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 21, 25 व 28 फरवरी को सुल्तानपुर के रास्ते आएगी। जम्मूतवी से पटना जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 20, 23 और 27 फरवरी को, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 20 से 27 फरवरी तक सुल्तानपुर होकर लखनऊ आएगी। भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट 20, 22, 25 और 27 फरवरी का रायबरेली पहुंचकर निरस्त होगी। इसी तरह, प्रतापगढ़-भोपाल सुपरफास्ट रायबरेली से ही चलाई जाएगी।

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के समय में बदलाव:
वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक दोपहर 1:30 बजे की जगह 2:30 बजे चलेगी। प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी का ठहराव 28 फरवरी तक चिलबिला स्टेशन पर नहीं होगा।
उधर, झांसी-कानपुर रेलखंड के मलासा, लालपुर, पामा स्टेशनों की नॉन इंटरलॉकिंग के लिए वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-लखनऊ पैसेंजर को 21 फरवरी तक निरस्त किया गया है। 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सोमवार को और बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस मंगलवार को भीमसेन-पामा रेलखंड पर 45 मिनट रोककर चलेगी।
