यूपी80 न्यूज, वाराणसी
कांग्रेस Congress के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi का प्रयागराज Prayagraj दौरा रद्द हो गया है। उनके विमान को वाराणसी Varanasi स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी नहीं मिली। 13 फरवरी को उन्हें प्रयागराज में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देर रात बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज जाने का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर उनके चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी उतरने नहीं दिया गया। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने यह आरोप लगाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की आगवानी करने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबराई हुई है, जिसके चलते उनके प्लेन को वाराणसी में उतरने नहीं दिया गया। यह अतिनिंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक है।
केरल से आना था वाराणसी:
राहुल गांधी को केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से विमान के जरिए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने का कार्यक्रम था। वहां से सीधे सड़क मार्ग से उन्हें प्रयागराज जाना था। प्रयागराज स्थित स्वराज भवन में उनके प्रवास का कार्यक्रम तय है।
राहुल गांधी ने की 3570 किमी की यात्रा:
राहुल गांधी ने पिछले पांच महीने के दौरान 3570 किमी की ‘पदयात्रा’ की। दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले महीने 30 जनवरी को कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई। इस दौरान उन्होंने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए कश्मीर पहुंचे थे।
बता दें कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया था। राहुल गांधी ने कहा था कि कैसे पीएम मोदी के साथ उद्योगपति गौतम अडानी विदेश जाते थे और फिर उन्हें बड़े कांट्रैक्ट मिल जाते थे।
