यूपी 80 न्यूज़, मिर्जापुर
“मोदी जी के मिशन 400 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर एनडीए का परचम लहराना जरूरी है। और इसके लिए मिर्जापुर में भी एनडीए की ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है।” अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को जनपद के ग्राम बिक्सी, विकासखंड जमालपुर, विधानसभा मड़िहान स्थित बेलहर में रोहिताश मैरिज लान के प्रांगण में एनडीए समन्वय बैठक के दौरान व्यक्त की।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर की जनता ने मुझे सदैव आशीर्वाद दिया और हर चुनाव में हमारी जीत के रिकॉर्ड को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि 2014 में हमें 39% और 2019 में 53% वोट मिले। इस बार जनता के आशीर्वाद से यह आंकडा और आगे बढ़ना चाहिए।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जनपद का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहाँ गरीब को पक्का आवास न मिला हो। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में ऐसा कोई घर नहीं है जहाँ बिजली की रोशनी न आई हो। जनपद के हर घर में पक्का शौचालय, 5 लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा, किसान को 6 हजार रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, हर गांव में पक्की सड़क जैसी सुविधाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि पिछले, 10 सालों में जनपद में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। स्वास्थ्य, सड़क, रेलवे, हाईवे जैसे हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकसभा 2024 के इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के रूप में वह तीसरी बार चुनावी मैदान में हुं। मिशन 80 का लक्ष्य साधने में आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भाजपा व अपना दल एस के समस्त शक्ति केंद्र संयोजक, सेक्टर एवं बूथ पदाधिकारियों को 10 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कमर कसने की अपील की। मंगलवार को समन्वय बैठक जनपद के शेरवां, विकासखंड जमालपुर, विधानसभा मड़िहान स्थित भाईपुर कलां में डॉक्टर कुबेर सिंह पी०जी० कॉलेज ग्राम बिक्सी, विकासखंड जमालपुर, विधानसभा मड़िहान स्थित बेलहर में रोहिताक्ष मैरिज लांन, ग्राम अदलहाट व हाजीपुर, विकासखंड जमालपुर व नरायनपुर, विधानसभा मड़िहान स्थित सुमंगलम लांन में आयोजित की गई।