यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों के 1.86 करोड़ विद्यार्थियों Students को निःशुल्क यूनिफार्म Uniform, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा व स्टेशनरी के लिए दी जाने वाली राशि जल्द ही डीबीटी DBT के माध्यम से सीधे खाते account में भेजी जाएगी।
इस बाबत शासन ने विद्यार्थियों के डाटा और अभिभावकों के खाता संबंधित जानकारी जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि शत- प्रतिशत अभिभावकों के बैंक खाते आधार से लिंक और चालू कराएं। साथ ही अभिभावकों से भी कहें कि वे अपने खातों को चेक कर लें ताकि पता चले कि उनके खाते चालू हालत में हैं या नहीं?
1.86 करोड़ बच्चों के लिए भेजी जाएगी धनराशि:
प्रदेश में फिलहाल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहली से आठवीं तक कुल 1.86 करोड़ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन बच्चों के माता-पिता के खातों में डीबीटी के माध्यम से सीधे स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा एवं बैग के पैसे भेजा जाना है। इसके लिए 1200 रुपए भेजे जाएंगे। इस धनराशि में दो सेट यूनिफॉर्म, एक स्वेटर, जूता, मोजा, बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए दिए जाते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पॉवर ऑफ अटॉर्नी पर भी देना होगा पूरा स्टांप शुल्क, परिवार के सदस्यों को राहत
पढ़ते रहिए www.up80.online छात्रवृत्ति घोटाला: 71 निजी आईटीआई के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा